Key Activities:
पशु पषी अपना दायिव भली भांति वहन कर रहे है, मधुमखी,चील,बाघ,मछली,पेड व पौधे सभी किसी न किसी प्रकार से प्रकृति का
संतुलन बनाने में योगदान दे रहे है, फिर इंसान क्यों पीछे रहे आइये हम लोग मानवता को बचाने में अपनी भूमिका दे।
मानवता को प्रकृति के सहारे के बिना लाभान्वित नहीं किया जा सकता।