वैश्विक ताप और प्रकृति
आगे भविष्य में आने वाले प्रकोपों से बचने के लिए हमे आज वैश्विक ताप और प्रकृति के हनन को रोकना होगा वह भी युद्ध स्तर पर, क्यूंकि यह दोनों ही वन्यजीवों को मनुष्य के संपर्क में लाने का कारण बनते हैं। सभी देशो को अपने पशु बाजारों को भी समाप्त करने का कार्य मिलकर करना होगा।