इस प्रोग्राम के तहत हम 18 - 25 वर्ष के युवाओं को जीवन कौशल, अंग्रेजी भाषा, कंप्यूटर और वोकेशनल में प्रशिक्षित करते हैं। अक्सर गरीब युवा बेरोजगार हो जाते हैं, क्योंकि वे नौकरी पाने के लिए अच्छी तरह से सुसज्जित नहीं हैं।
मानव सभ्यता घरती तथा वन्यजीवों पर तनाव डालने का कार्य कर रही हे। और इस तनाव के कारण पूरी मानव प्रजाति बाढ़,वैश्विक ताप,सूखा और अत्यधिक वर्षा का प्रकोप झेल रही हे। पशुमित्रा की टीम आस पास के लोगो को जागरूक करती हे और उन्हें अपने आस पास के पशु पक्षियों को भोजन और पानी देने के लिए प्रेरित करते है।
एक राष्ट्रव्यापी सेवा जो शिक्षा और सीखने को बढ़ावा देने के लिए अल्प विद्यालयों, अनाथालयों, वृद्धाश्रमों और अन्य सार्वजनिक केंद्रों में पुस्तकालयों की स्थापना करती है। बहुत से बच्चे सच में पड़ना चाहते है केवल धन के अभाव में वह बच्चे शिक्षा के अपने अधिकार से वंचित न रह जाए।